SEBI New Chairman: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तुहिन
कांत पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह पदभार संभालने के
बाद शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. नई दिल्ली:
Related News
बिहारमधील मतदार यादी पुनरिक्षणाला सर्वोच्च न्यायालयात आव्हान; ADRची याचिका
वारंवार तक्रार करूनही गटविकास अधिकारी यांची कारवाई करण्यास टाळटाळ
अकोला : 16 वर्षीय विद्यार्थिनीचा विनयभंग; ऑटोचालकाने घेतला हाताला आणि दंडाला चावा – आरोपीला अटक
अकोट | नऊ वर्षांच्या मुलाचा अमानुष खून – आईच्या जिवलगावरून जीव घेतला!
कापशी रस्त्यावरील अपूर्ण सर्विस रोड जीवघेणा ठरत आहे!
धामणा बुद्रुकमध्ये कॉलराचा उद्रेक; एका नागरिकाचा मृत्यू, गावात भीतीचं वातावरण
रिधोरा : नाग प्रजातीचा विषारी साप घरात आढळला;
पिंपळखुटा येथील चोरी गेलेले गोवंश पोलिसांनी पकडले
धामणा बुद्रुक येथे कॉलऱ्याचा शिरकाव; एकाचा मृत्यू, ग्रामस्थांमध्ये भीतीचे वातावरण
अकोल्यातील शेतकऱ्याचा मुलगा बनला ‘क्रिकेट पंच’
धोंडा आखर येथे ‘प्रधानमंत्री धरती आबा’ अभियानाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
परशुराम नाईक विद्यालयाचे तंबाखू मुक्त अभियान कौतुकास्पद – न्यायाधीश आर. एन. बंसल यांची प्रशंसा
सरकार ने वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kanta Pandey)
को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है.
वह माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है.
माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 1 मार्च को खत्म
माधबी पुरी बुच ने 2 मार्च 2022 को SEBI चेयरपर्सन के तौर पर पदभार संभाला था.
वह SEBI की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं और निजी क्षेत्र से आने वाली पहली व्यक्ति भी थीं.
उनके कार्यकाल में भारतीय शेयर बाजार और पूंजी बाजार में कई अहम बदलाव हुए.
SEBI प्रमुख की सैलरी और कार्यकाल
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत
पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह पदभार संभालने के
बाद शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.
SEBI चेयरमैन को सरकार के सचिव के बराबर वेतन (SEBI Chairman Salary) मिलता है. इसके अलावा,
वह ₹5,62,500 प्रति माह का फिक्स्ड वेतन भी चुन सकते हैं, जिसमें सरकारी गाड़ी और घर की सुविधा शामिल नहीं होगी.
कौन हैं तुहिन कांत पांडे?
तुहिन कांत पांडे वित्त मंत्रालय में वित्त और राजस्व सचिव के तौर पर कार्यरत थे. वह सरकारी विनिवेश (Disinvestment)
प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं और सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी बिक्री (Privatization) को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं.
SEBI यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India)
शेयर बाजार और पूंजी बाजार का नियामक (Indian stock market regulator) है.
इसका काम निवेशकों के हितों की रक्षा करना, बाजार में धोखाधड़ी रोकना और पारदर्शिता बनाए रखना है.
Read more news here : https://ajinkyabharat.com/maharashthal-bazaar-samityanasathi-pune-yehe-modern-administration-training/