‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
विक्की कौशल की फिल्म ने महज 5 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
Related News
“वारीच्या वाटेवर शाळेचा उत्सव; भक्तिरसात न्हाल्या चिमुकल्या भावना”
आलेगाव बाभुळगाव रस्ता बनला अपघाताचा
रेल्वे स्थानकावर निंबाच्या झाडाची फांदी तुटली, वन्यजीव सेवेमुळे वाचले साठ बगळे!
महामार्गावर डाळंबी जवळ कार पलटी एक जखमी
मुर्तिजापूर बसस्थानकावर अनोळखी व्यक्तीचा मृतदेह! परिसरात एकच खळबळ, ओळख अद्यापही गूढ!
अकोलखेड येथे गुणवंत विद्यार्थ्यांचा गुणगौरव सोहळा
अकोल्यातील १३५ वर्षांची ‘कच्छी मशीद’ आता डिजिटल; ‘अजान’ थेट मोबाईलवर ऐकता येणार!
WCL मध्ये नोकरीचं आमिष दाखवून अकोल्यातील २५ बेरोजगारांची अडीच कोटींची फसवणूक; माजी आमदाराच्या नावाने धमकीचा आरोप
ठाकरेंना दुबेंचं थेट आव्हान : “हिम्मत असेल तर बिहारमध्ये या!”
अकोट खरेदी-विक्री संघ ज्वारी खरेदीत झालेल्या भ्रष्टाचाराची चौकशी करून गुन्हे दाखल करा
ग्रामीण भागातील पांदन रस्त्याची अवस्था बिकट
शेत रस्त्याचे रूपांतर तलावात : शेतकरी हतबल
छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
ऐसे में ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन भारत में
33.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 39.3 करोड़, तीसरे
दिन 49.03 करोड़ और चौथे दिन 24.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
5 दिन में ‘छावा’ ने कमाए कितने करोड़?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने पांचवें दिन अब तक (शाम 6 बजे)
8.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पांचवें दिन की कमाई के साथ फिल्म ने
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
‘छावा’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 154.1 करोड़ रुपए हो गया है.
‘छावा’ की स्टार कास्ट
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ को मैडॉक फिल्म्स के
बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ
रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. इसके अलावा अक्षय खन्ना,
आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर विक्की कौशल के पास फिलहाल संजय लीला भंसाली
Click here for more updates : https://ajinkyabharat.com/ram-mandir-trust-built/