‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
विक्की कौशल की फिल्म ने महज 5 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
Related News
खरीप हंगामासाठी शेतकऱ्यांना दिशादर्शन :
लज्जास्पद! छत्तीसगडमध्ये सख्ख्या भावाकडून दोन वर्ष बहिणीवर बलात्कार;
समस्तीपूरमध्ये सात लाखांची लूट, दोन भावांवर गोळीबार;
IPL 2025 : प्लेऑफसाठी ‘करो या मरो’ सामना, मुंबई विरुद्ध दिल्ली…
ई-पासपोर्टची सुरुवात भारतात : प्रवास अधिक सुरक्षित आणि वेगवान होणार,
मुंबई विधानभवनाच्या प्रवेशद्वारावर आग, शॉर्टसर्किटमुळे लागल्याची प्राथमिक माहिती
संभळ जामा मशिदीच्या सर्वे प्रकरणात मुस्लिम पक्षाला झटका;
भारतभरात पाकिस्तानसाठी काम करणारे गुप्तहेर उघड!
‘जासूस’ ज्योती मल्होत्रा प्रकरणात नवा खुलासा!
‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रतिनिधिमंडळापासून ममता यांची तुटवड;
Jammu-Kashmir: शोपियांमध्ये दहशतवाद्यांच्या दोन साथीदारांना अटक:
उत्तर प्रदेशच्या शाळांमध्ये उन्हाळी सुट्टी जाहीर;
छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
ऐसे में ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन भारत में
33.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 39.3 करोड़, तीसरे
दिन 49.03 करोड़ और चौथे दिन 24.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
5 दिन में ‘छावा’ ने कमाए कितने करोड़?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने पांचवें दिन अब तक (शाम 6 बजे)
8.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पांचवें दिन की कमाई के साथ फिल्म ने
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
‘छावा’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 154.1 करोड़ रुपए हो गया है.
‘छावा’ की स्टार कास्ट
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ को मैडॉक फिल्म्स के
बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ
रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. इसके अलावा अक्षय खन्ना,
आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर विक्की कौशल के पास फिलहाल संजय लीला भंसाली
Click here for more updates : https://ajinkyabharat.com/ram-mandir-trust-built/