‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
विक्की कौशल की फिल्म ने महज 5 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
Related News
शाळेचा पहिला ‘आनंददायी’ दिवस !
समृद्धी महामार्गावर भीषण अपघात :
नागपूरमध्ये वैद्यकक्षेत्राची क्रांती : कॅन्सरमुळे लिंग गमावलेल्या रुग्णावर यशस्वी शस्त्रक्रिया
शास्ती पुर्ण माफ करण्याचा प्रस्ताव पाठवा
बार्शीटाकळी तहसील कार्यालयात संत सेवालाल महाराज बंजारा/लभाण तांडा समृद्धी योजनेच्या समित्यांची बैठक
जस्तगावातील शेतकऱ्यांचा तेल्हारा तहसीलवर मोर्चा;
मूर्तिजापूर : ग्रामीण भागातील वीजबिल निम्मे करण्याची मागणी
अकोला शहरातील गुंटेवारी लेआउटचे काम लवकरच सुरू होणार; म.न.पा आयुक्तांचा विश्वास
बोरगाव मंजू येथे दोन गटात तुफान हाणामारी; तक्रार घेताना पोलिसांची एकतर्फी भूमिका?
बाळापूर ब्रेकिंग: मनारखेड दरोडा प्रकरणातील टोळी उखडली; उरळ पोलिसांची मोठी कारवाई
चित्र नगरी कोल्हापूरच्या राज्य सदस्य पदी निलेश जळमकर यांची नियुक्ती झाल्याबद्दल सत्कार
अकोला जिल्ह्यात पुन्हा अतिवृष्टीचा इशारा; 4 जुलैपर्यंत हवामान खात्याचा अलर्ट, प्रशासन सतर्क
छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
ऐसे में ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन भारत में
33.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 39.3 करोड़, तीसरे
दिन 49.03 करोड़ और चौथे दिन 24.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
5 दिन में ‘छावा’ ने कमाए कितने करोड़?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने पांचवें दिन अब तक (शाम 6 बजे)
8.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पांचवें दिन की कमाई के साथ फिल्म ने
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
‘छावा’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 154.1 करोड़ रुपए हो गया है.
‘छावा’ की स्टार कास्ट
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ को मैडॉक फिल्म्स के
बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ
रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. इसके अलावा अक्षय खन्ना,
आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर विक्की कौशल के पास फिलहाल संजय लीला भंसाली
Click here for more updates : https://ajinkyabharat.com/ram-mandir-trust-built/