टीवी एक्टर योगेश महाजन का 44 की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

टीवी एक्टर योगेश महाजन का 44 की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

टीवी एक्टर योगेश महाजन का अचानक निधन हो गया है. वे अपने उमेरगांव के फ्लैट में मृत पाए गए.

अब 20 जनवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

टीवी और मराठी फिल्म एक्टर योगेश महाजन का अचानक निधन हो गया है.

Related News

एक्टर ने 44 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे अपने उमेरगांव के फ्लैट में मृत पाए गए.

उनके अचानक निधन से उनके परिवार और करीबियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

योगेश महाजन का 19 जनवरी, 2025 को अचानक दिल की धड़कन रुकने से दुखद निधन हो गया था.

अस्पताल ले जाने के बाद ही डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी थी.

अब एक्टर का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी -2 श्मशान में होगा.

इतर महत्त्वाच्या बातम्या Read Also :https://ajinkyabharat.com/akolyat-public-outcry-against-massajog-sarpanch-santosh-deshmukh-murder-and-parbhani-kothadi-death-case/

Related News