‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
विक्की कौशल की फिल्म ने महज 5 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
Related News
शिवसेना (उबाठा) मध्ये नेतृत्वबदलामुळे पक्षातील अंतर्गत कलह आणखी गडद होणार
दोन कोटी विस लाखां च्या नावाखाली रुग्णसेवकाला सायबर गुंड्याकडून गंडवण्याचा प्रयत्न
शाळांचे परिसर एका महिन्यात तंबाखूमुक्त करण्याचे आदेश
अतिक्रमण हटाव मोहीम का फक्त दुर्बळांवरच? अपंगाचे दुकान तोडले –
जुन्या वादातून दोन गटात झालेल्या शस्त्रास्त्र हाणामारी
अकोल्यात विविध मागण्यांसाठी आज धरणे आंदोलन करणाऱ्यात आले
नवी दिल्लीतील भारत मंडपममध्ये पार पडलेल्या राष्ट्रीय पुरस्कार सोहळ्यात केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
अखेर कातखेड,पिंपळखुटा गावात रस्त्याच्या कामाला सुरुवात
शेलुबाजार आरोग्य केंद्रात क्षयरुग्ण तपासणी शिबिर; डिजिटल एक्स-रेद्वारे ८७ संशयितांची तपासणी
पार्डी ताड–पिंपळखुटा रस्ता सहा महिन्यांतच खड्ड्यात! मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजनेवर प्रश्नचिन्ह
अखेर लेखी आश्वासनाने उपोषणाची मांघार!
दहीहंडा रोडवर मोठमोठे खड्डे; नागरिकांच्या सहकार्यातून काही खड्ड्यांची भर घाल
छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
ऐसे में ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन भारत में
33.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 39.3 करोड़, तीसरे
दिन 49.03 करोड़ और चौथे दिन 24.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
5 दिन में ‘छावा’ ने कमाए कितने करोड़?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने पांचवें दिन अब तक (शाम 6 बजे)
8.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पांचवें दिन की कमाई के साथ फिल्म ने
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
‘छावा’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 154.1 करोड़ रुपए हो गया है.
‘छावा’ की स्टार कास्ट
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ को मैडॉक फिल्म्स के
बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ
रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. इसके अलावा अक्षय खन्ना,
आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर विक्की कौशल के पास फिलहाल संजय लीला भंसाली
Click here for more updates : https://ajinkyabharat.com/ram-mandir-trust-built/