‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
विक्की कौशल की फिल्म ने महज 5 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
Related News
तेल्हारा येथे शिवसेनेची आढावा बैठक संपन्न; स्थानिक स्वराज्य निवडणुकांची जोरदार तयारी सुरू
आठवड्यातून तीन दिवस अमरावती-मुंबई विमानसेवा सुरु
नगर परिषद शिक्षक सहकारी पत संस्था अकोटच्या अध्यक्षपदी तसलीम ताहेर पटेल यांची अविरोध निवड
शतकानुशिक परंपरेची साक्ष — आसरा माता यात्रा भक्तिभावात पार
ज्ञानेश्वर वरघट पेडगाव वार्ताहर कळंबा बोडखे येथील जनतेचा पाण्यासाठी आक्रोश
अकोला रेल्वे स्टेशन परिसरात अल्पवयीन मुलीवर अत्याचार; आरोपी जेरबंद
शेतकरी आत्महत्या ग्रस्त निराधार बालकांना शिक्षणासाठी मदतीचा हात; माजी खासदार राजू शेट्टी यांच्या हस्ते आर्थिक मदत वाटप
शेकडो तरुणांचा शिवसेनेत प्रवेश; अकोट तालुका आढावा बैठक उत्साहात पार
सुरत कलकत्ता हायवे क्रमांक त्रेपन्न वर भीषण अपघात; कार चालक गंभीर जखमी
गौण खनिज प्रकरणात पेंडींग असलेल्या दंडाची वसुली रखडली; तहसीलदारांवर टिका
परप्रांतीय कंपन्यांची मुजोरी मोडत स्थानिकांना मिळवून दिला रोजगार….
अकोटात सद्भावना आरोग्य तपासणी व उपचार शिबिराचे आयोजन
छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
ऐसे में ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन भारत में
33.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 39.3 करोड़, तीसरे
दिन 49.03 करोड़ और चौथे दिन 24.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
5 दिन में ‘छावा’ ने कमाए कितने करोड़?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने पांचवें दिन अब तक (शाम 6 बजे)
8.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पांचवें दिन की कमाई के साथ फिल्म ने
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
‘छावा’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 154.1 करोड़ रुपए हो गया है.
‘छावा’ की स्टार कास्ट
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ को मैडॉक फिल्म्स के
बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ
रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. इसके अलावा अक्षय खन्ना,
आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर विक्की कौशल के पास फिलहाल संजय लीला भंसाली
Click here for more updates : https://ajinkyabharat.com/ram-mandir-trust-built/