Earthquake: 28 मार्च को चीन, म्यांमार, थाईलैंड, भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पहला भूकंप दोपहर 12.50 बजे आया, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई. इसके 12 मिनट के बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया.
Myanmar Earthquake Live: बैंकॉक में मलबा हटाने में जुटी जेसीबी मशीनें
बैंकॉक के जेजे मॉल चतुचक में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यहां जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अभी भी मलबे में 80 के आसपास लोग दबे हुए हैं.
म्यांमार में मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार पहुंचा- सेना
Related News
सालासर बालाजी मंदिरात भव्य हनुमान जन्मोत्सव; प्रयागराज कुंभमेळ्याचा देखावा विशेष आकर्षण
तेल्हारा येथे शिवसेनेची आढावा बैठक संपन्न; स्थानिक स्वराज्य निवडणुकांची जोरदार तयारी सुरू
आठवड्यातून तीन दिवस अमरावती-मुंबई विमानसेवा सुरु
नगर परिषद शिक्षक सहकारी पत संस्था अकोटच्या अध्यक्षपदी तसलीम ताहेर पटेल यांची अविरोध निवड
शतकानुशिक परंपरेची साक्ष — आसरा माता यात्रा भक्तिभावात पार
ज्ञानेश्वर वरघट पेडगाव वार्ताहर कळंबा बोडखे येथील जनतेचा पाण्यासाठी आक्रोश
अकोला रेल्वे स्टेशन परिसरात अल्पवयीन मुलीवर अत्याचार; आरोपी जेरबंद
शेतकरी आत्महत्या ग्रस्त निराधार बालकांना शिक्षणासाठी मदतीचा हात; माजी खासदार राजू शेट्टी यांच्या हस्ते आर्थिक मदत वाटप
शेकडो तरुणांचा शिवसेनेत प्रवेश; अकोट तालुका आढावा बैठक उत्साहात पार
सुरत कलकत्ता हायवे क्रमांक त्रेपन्न वर भीषण अपघात; कार चालक गंभीर जखमी
गौण खनिज प्रकरणात पेंडींग असलेल्या दंडाची वसुली रखडली; तहसीलदारांवर टिका
परप्रांतीय कंपन्यांची मुजोरी मोडत स्थानिकांना मिळवून दिला रोजगार….
म्यांमार में भूकंप से मची तबाही में मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार तक पहुंच गया है. म्यांमार की सेना (जुंटा) की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.
बैंकॉक से आए एक और यात्री दिलीप अग्रवाल ने बताया कि भूकंप बहुत तेज था. हम एक मॉल में थे, सभी लोग घबराकर भागने लगे. हमने एक इमारत को गिरते देखा. बैंकॉक में लोग डरे हुए हैं.’
हम 6 घंटे सड़कों पर बैठे रहे- यात्री
बैंकॉक से भारत लौटे एक यात्री आलोक मित्तल ने बताया कि भूकंप के बाद स्थिति बहुत खतरनाक थी. सौभाग्य से हम मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर थे. सभी दुकानदार मॉल से बाहर चले गए थे. हम छह घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे. हमने तुरंत फ्लाइट बुक की और वापस आ गए.
भूकंप से अबतक 694 की मौत- जुंटा
म्यांमार में मची तबाही से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 694 हो गया है. म्यांमार के जुंटा (सेना) की ओर से बताया गया है कि 1670 लोग घायल हैं.
भूकंप से आंग सान सू की सुरक्षित: सूत्र
बीबीसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि म्यांमार की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री आंग सान सू की पर भूकंप का कोई असर नहीं पड़ा है. वह राजधानी नेपी ताव की जेल में बंद हैं. 2021 में तख्तापलट के बाद सू की को हिरासत में रखा गया है. साल 2023 में उन्हें जेल भेज दिया गया था.