Earthquake: 28 मार्च को चीन, म्यांमार, थाईलैंड, भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पहला भूकंप दोपहर 12.50 बजे आया, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई. इसके 12 मिनट के बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया.
Myanmar Earthquake Live: बैंकॉक में मलबा हटाने में जुटी जेसीबी मशीनें
बैंकॉक के जेजे मॉल चतुचक में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यहां जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अभी भी मलबे में 80 के आसपास लोग दबे हुए हैं.
म्यांमार में मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार पहुंचा- सेना
Related News
शिवसेना (उबाठा) मध्ये नेतृत्वबदलामुळे पक्षातील अंतर्गत कलह आणखी गडद होणार
दोन कोटी विस लाखां च्या नावाखाली रुग्णसेवकाला सायबर गुंड्याकडून गंडवण्याचा प्रयत्न
शाळांचे परिसर एका महिन्यात तंबाखूमुक्त करण्याचे आदेश
अतिक्रमण हटाव मोहीम का फक्त दुर्बळांवरच? अपंगाचे दुकान तोडले –
जुन्या वादातून दोन गटात झालेल्या शस्त्रास्त्र हाणामारी
अकोल्यात विविध मागण्यांसाठी आज धरणे आंदोलन करणाऱ्यात आले
नवी दिल्लीतील भारत मंडपममध्ये पार पडलेल्या राष्ट्रीय पुरस्कार सोहळ्यात केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
अखेर कातखेड,पिंपळखुटा गावात रस्त्याच्या कामाला सुरुवात
शेलुबाजार आरोग्य केंद्रात क्षयरुग्ण तपासणी शिबिर; डिजिटल एक्स-रेद्वारे ८७ संशयितांची तपासणी
पार्डी ताड–पिंपळखुटा रस्ता सहा महिन्यांतच खड्ड्यात! मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजनेवर प्रश्नचिन्ह
अखेर लेखी आश्वासनाने उपोषणाची मांघार!
दहीहंडा रोडवर मोठमोठे खड्डे; नागरिकांच्या सहकार्यातून काही खड्ड्यांची भर घाल
म्यांमार में भूकंप से मची तबाही में मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक हजार तक पहुंच गया है. म्यांमार की सेना (जुंटा) की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.
बैंकॉक से आए एक और यात्री दिलीप अग्रवाल ने बताया कि भूकंप बहुत तेज था. हम एक मॉल में थे, सभी लोग घबराकर भागने लगे. हमने एक इमारत को गिरते देखा. बैंकॉक में लोग डरे हुए हैं.’
हम 6 घंटे सड़कों पर बैठे रहे- यात्री
बैंकॉक से भारत लौटे एक यात्री आलोक मित्तल ने बताया कि भूकंप के बाद स्थिति बहुत खतरनाक थी. सौभाग्य से हम मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर थे. सभी दुकानदार मॉल से बाहर चले गए थे. हम छह घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे. हमने तुरंत फ्लाइट बुक की और वापस आ गए.
भूकंप से अबतक 694 की मौत- जुंटा
म्यांमार में मची तबाही से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 694 हो गया है. म्यांमार के जुंटा (सेना) की ओर से बताया गया है कि 1670 लोग घायल हैं.
भूकंप से आंग सान सू की सुरक्षित: सूत्र
बीबीसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि म्यांमार की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री आंग सान सू की पर भूकंप का कोई असर नहीं पड़ा है. वह राजधानी नेपी ताव की जेल में बंद हैं. 2021 में तख्तापलट के बाद सू की को हिरासत में रखा गया है. साल 2023 में उन्हें जेल भेज दिया गया था.